भारत में लॉन्च होगी नई Kia Sorento, जानिए खासियत

Publish On: 26 Mar, 2020 10:06 AM | Updated   |   Pradeep  

भारतीय बाजार  में Kia Motors जल्द ही 2021 Kia Sorento  लॉन्च करने वाली है। वहीं इस कार की टक्कर भारत में कई सारी कारों से होगी। 

Kia Motors की ये किआ सोरेंटो कार  2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। यह इंजन 198bhp का पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इसके ग्लोबल मॉडल में हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।

वहीं इस नई सोरेंटो का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, वॉयस कमांड और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें किआ की UVO कनेक्ट कनेक्टेटेड कार ऐप्लिकेशन भी है। एसयूवी में 12.3-इंच का अडवांस्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12-स्पीकर बोस सराउंड ऑडियो, ऐम्बिएंट लाइटिंग और लेदर हीटेड सीट्स जैसे फीचर मिलते हैं। 

और पढ़ें - मारुति ने लॉन्च किया डिज़ायर कार के जैसा सीएनजी मॉडल, जानें खासियत

इसी के साथ इस कार में कैमरा के माध्यम से ब्लाइंड-स्पॉट वॉर्निंग और मल्टी-कलिजन ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर भी इसमें दिए गए हैं।
वहीं इस नई सोरेंटो में कंपनी की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, फुल एलईडी हेडलैम्प, अग्रेसिव बंपर और फ्रंट में चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है। 

एसयूवी फ्लोटिंग रूफ, डायमंड-कट अलॉय वील और ड्यूल-टोन विंग मिरर्स के साथ आई है। नई सोरेंटो के पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और ड्यूल-टोन बंपर दिया गया है।

और पढ़ें - Renault Duster BS6 पेट्रोल कार हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वही इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं अब देखना ये होगा कि भारत में ये कार कब लॉन्च होगी।