लालू-राबड़ी पर सीएम नीतीश का वार, बोले- वोट में जनता ही मालिक, हम सिर्फ अपना काम बतायेंगे

Publish Date: 14 Oct, 2020 03:15 PM   |   Shivalik  

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जिलों की 13 विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से "निश्चय संवाद" को संबोधित करते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों पर जमकर निशाना साधा है. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सिर्फ काम से मतलब है, लेकिन कुछ लोगों का इससे कोई संबंध नहीं है और रहेगा भी नहीं.

हमला जारी रखते हुए सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उन्हें तो सिर्फ मेवा से मतलब रहता है और ये लोग बेकार की बातें करके तरह-तरह की गलतफहमी पैदा करते रहते है. ऐसे लोगों का मुख्य काम समाज में भ्रम पैदा करके वोट हासिल करना हैं. वोट में तो जनता ही मालिक है, जो लोगों को अच्छा लगे, वह करें. हम सिर्फ अपना काम बतायेंगे.

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल कुछ लोगों को कोई अनुभव नहीं है. ऐसा-ऐसा एडवाइजर मिल गया है कि कुछ भी बोलते रहते हैं. लोगों के उत्थान के लिए क्या करना है, इसकी समक्ष नहीं है. बिना वजह बेकार की बातें की जाती है. लेकिन, हम काम में विश्वास करते है और मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है. लोगों की सेवा करना ही हमारा मुख्य मकसद है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास, कानून का राज, हर इलाके का विकास और समाज के हर तबके का विकास, जैसे जितनी भी बातें कही थी, सभी क्षेत्र में काम करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रमुख घटक दलों के मन में अगर कोई विकास की योजनाएं आयेगी तो हम मिलकर उसपर भी काम करेंगे.