अगले महीने 19 सितंबर से यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. अब तक बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है. इसकी वजह है कि यूएई के अंदर ही सफर करने के लिए भी काफी कानून बनाए गए हैं. आईपीएल में इस साल लगभग 60 मैच होने वाले हैं. जहां ग्रुप लीग में 56, प्लेऑफ में तीन और फिर फाइनल खेला जाता है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ज्यादा मैच दुबई और अबु धाबी में आयोजित करने का प्लान कर रही है.
अबु धाबी का सफर तय करने के लिए हर बार कराना होगा टेस्ट
इएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बीसीसीआई ग्रुप स्टेज के 56 में से 21 मैच दुबई और आबू धाबी में आयोजित करना चाह रही है वहीं 14 मैच शारजाह में खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई की कोशिश है कि लीग के प्लेऑफ के मुकाबले दुबई और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल अबू धाबी में है ऐसे में उन्हें ज्यादा सफर करना पड़ेगा. नए नियमों के बाद अबु धाबी का सफर करना अब काफी ज्यादा समय लेने लगा है. इस समस्या को सुलझाने के लिए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य एमीरेट्स क्रिकेट बोर्ड, यूथ एंड सोशल डेवलेपमेंट के मंत्री के संपर्क में है ताकि किसी तरह इस मामले का हल निकाला जा सके.