कोरोना का नाम सुनते ही सबसे पहले याद आता है सैनिटाइजर। लॉकडाउन से पहले से ही सैनिटाइजर की हाई डिमांड के चलते मार्केट में उसकी कमी भी देखी गयी और साथ ही इसकी कीमतों ने भी आम आदमी को बेहद परेशान किया।
लेकिन इस से बचने के लिए अब IIT Bombay पोर्टेबल UV सैनिटाइजर ले कर आया है। जिसे कैरी करना भी आसान है, आप आसानी से इसे पर्स या बैग में ले जा सकते है। UV विधि से बने इस सैनिटाइजर से आप कभी भी हाथ साफ़ कर सकते है।
और पढ़ें - Galaxy M11 हुआ लॉन्च, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी से है लैस
ये पोर्टेबल यूवी सैनिटाइज़र आईआईटी बॉम्बे के अंबरीश कुंवर, प्रो कुमारसन और प्रो पुरबा जोशी द्वारा बनाया गया है। इस प्रोटोटाइप को बनाने में स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम जाल का उपयोग किया गया हैं और फिर इसका परीक्षण किया गया था। इसे बनाने में पूरी टीम को लगभग 4 घंटे लगे।
और पढ़ें - TRAI की टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी, बढ़ाये प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी
उनके पास वर्तमान में 2 प्रोटोटाइप हैं और इसे जितना संभव हो उतने ज्यादा स्केल में बनाना चाहते हैं। मालूम हो की देश में लगातार कोरोना संदिग्ध बढ़ते जा रहे है। जिससे पूरा देश घबराया हुआ है।