2019 में 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ ऋतिक रोशन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। सुपर 30 की बात करें तो इस फिल्म में पहली बार बिहारी लड़के के किरदार में नज़र आये थे। इस फिल्म के ज़रिये ऋतिक रोशन का नाम भी बायोपिक फिल्मों में जुड़ गया। इस फिल्म में ऋतिक बिहार के आनंद कुमार का किरदार निभाते नज़र आये थे। जिन्होंने आईआईटी के लिए 30 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी और सुपर 30 की नीवं रखी।
इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ के साथ आयी फिल्म वॉर में भी ऋतिक की दमदार एक्टिंग और एक्शन देखने को मिला। फिल्म 'सुपर 30' और 'वॉर' की बम्पर सफलता के बाद से ही ऋतिक रोशन का नाम बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ रहा है। हालाकिं ऋतिक ने अभी इसकी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया। लेकिन उसके बाद भी ऋतिक रोशन को बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर के लिए ऋतिक रोशन को साइन किया है, जो नितिन गोखले की किताब आर. एन. राव: जेंटलमैन स्पाईमास्टर पर आधारित होगी।
जी हाँ आपको बता दें धर्मा प्रोडक्शन ने बीते दिनों ही इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं और वो इस फिल्म को स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव के साथ मिलकर बनाएगी।करण जौहर ने बीते हफ्ते ही इस बात का ऐलान किया था, की उन्होंने इस किताब के राइट्स खरीद लिए है। फिल्म की बात की जाए तो यह रियल लाइफ इंडियन स्पाईमास्टर रामेश्वर नाथ की जिंदगी को पर्दे पर पेश करेगी।