ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. रिया को ड्रग्स केस में 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. फिर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जो कि 22 सिंतबर को खत्म हो रही थी. लेकिन अभी रिया को जेल में ही रहना होगा. रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ गई है.
रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी. लेकिन मुंबई की भारी बारिश के चलते ये सुनवाई आज नहीं होगी. बीती रात से मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट बंद है.