नई दिल्ली, 28 मई | कोरोना वायरस से जहां दुनिया अभी भी लड़ रही है, वहीं एक देश ने वायरस पर जीत हासिल कर ली है। ये देश है न्यूजीलैंड, जहां पिछले कई दिनों से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस से सूझबूझ के साथ निपटने का सारा श्रेय देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न को दिया जा रहा है। अब जब न्यूजीलैंड में जीवन वापस पटरी पर आ गया है तो पीएम जैसिंडा देश को एक और खुशखबरी देने का मन बना रही हैं।
अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जी जान से जुटीं जैसिंडा ने अपने उद्योग घरानों को एक कमाल का सुझाव दिया है। अर्थव्यवस्था को सुधारने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 4 डे वीक की अपील की है। यानी अगर उनके इस सुझाव को मान लिया जाता है तो न्यूजीलैंड के लोग सप्ताह में केवल 4 दिन काम करेंगे और 3 दिन छुट्टी मनाएंगे।
जैसिंडा ने कहा कि लोग उनसे कह रहे थे कि अगर उनके पास और समय होता तो वो अपने देश में ज्यादा घूम पाते। इसलिए उन्होंने जोर दिया कि कर्मचारियों को 4 ही दिन काम करना चाहिए ताकि उन्हें घूमने जाने के लिए छुट्टी मिल सके। इससे कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुई टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से जीवंत किया जा सकेगा।
जैसिंडा ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि जिन कंपनियों ने वेतन में कमी किए बिना, सप्ताह में 4 दिन कामकाज के मॉडल को अपनाया था, वहां प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड में 4 दिन काम की बात उठी हो। जनवरी में, मंत्री इयान लीस-गैलोवे ने कहा था कि उन कंपनियों को 4 डे वीक के बारे में सोचना चाहिए जो अपने कर्मचारियों को काम और जीवन में बेहतर संतुलन बनाए रखने में मदद करना चाहते हैं.'
न्यूजीलैंड में कई कंपनियां इसपर काम कर रही हैं। 2018 में पेर्पेतुअल गार्डियन नाम की कंपनी ने उसी वेतन पर कर्मचारियों से सप्ताह में 4 दिन काम लिया। 6 सप्ताह में ही कंपनी की उत्पादक क्षमता में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कंपनी ने 4 डे वीक को स्थाई कर दिया और कंपनी के संस्थापक ने तो इसपर एक पुस्तक भी लिखी।
दुनिया के और भी देश इस मॉडल पर काम कर रहे हैं। पिछले साल जापान में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने 2300 कर्मचारियों तो लगातार 5 शुक्रवार छुट्टी दी और उत्पादन में 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी।
फिलहाल सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा आर्डर्न के इस सुझाव की जमकर तारीफ हो रही है। उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कहा जा रहा है।