पाकिस्तानी सेना ने रचा इतिहास, देश में पहली बार महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त किया

Publish Date: 02 Jul, 2020 11:30 AM   |   Shivalik  

पाकिस्‍तानी सेना ने देश के इतिहास में पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल की नियुक्ति की है। सेना में महिला का शीर्ष पद देकर पाकस्तिान सेना एक इतिहास बनाया है। पाकिस्‍तान सेना में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला को प्रमुख पद पर बैठाया गया है।

सेना के मीडिया विंग के एक बयान में कहा गया है कि सेना के मेडिकल कोर के साथ संबद्ध मेजर जनरल निगार जौहर को लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है।इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान ने मंगलवार को कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल बनने के बाद, जौहर को पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।  

जौहर एक डॉक्टर होने के साथ-साथ निशानेबाज भी हैं। जौहर फिलहाल पाकिस्तान सेना के मेडिकल कोर में तैनात हैं। वह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े रावलपिंडी स्थित आर्मी अस्पताल की कमान संभाल रही हैं। वह 2017 में मेजर जनरल के पद तक पहुंचने वाली पाकिस्तान के इतिहास में तीसरी महिला अधिकारी बनी थीं। लेफ्टिनेंट जनरल जौहर मेजर (आर) मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी हैं। मोहम्मद आमिर ने आईएसआई में सेवा की थी। उसके पिता कर्नल कादिर ने भी आईएसआई में सेवा की थी।