नवोदय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Publish Date: 31 Mar, 2020 03:39 PM   |   Prakriti  

कोरोना से हुए लॉकडाउन की वजह से स्कूलों को बंद रखा गया है। इसके चलते ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं, कि आने वाली गर्मियों की छुट्टियों पर इसका असर दिख सकता है।  
वहीं इस बीच जवाहर नवोदय विद्यालय समिति(NVS) ने गर्मियों की छुट्टीयों की घोषणा कर दी है। इस बार नवोदय विद्यालय में 01 अप्रैल से 25 मई तक गर्मी की छुट्टियां होंगी।
जानकारी के मुताबिक अगर सरकार देश के हालात में सुधार देखते हुए लॉकडाउन खत्म कर देती है, तो 26 मई से स्कूल खोल दिए जायेंगे। 

और पढ़ें - लॉकडाउन में E-Learning बना ब्रह्मास्त्र, काशी विद्यापीठ ने उपलब्ध कराये E-Content

वहीं इस बार विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में भी कुछ ज्यादा समय लग सकता है। क्योंकि मार्च में छठीं कक्षा के परिणाम आने थे, जोकि अभी तक जारी नहीं किए जा सके हैं। जबकि छठीं कक्षा की परीक्षा 11 जनवरी को ही आयोजित की गई थी। इस बार जून से नए सत्र को शुरू करने में भी कुछ देरी हो सकती है।  

और पढ़ें - एनटीए, यूजीसी नेट के आवेदकों के लिए खुशखबरी, आगे बढ़ेगी आवेदन तिथि

दरअसल NVS में अभी तक कक्षा 9वी और 11वी की परीक्षायें भी नहीं हुई हैं। हालांकि, बाकि सभी कक्षाओं की परीक्षायें हो चुकी है और विद्यालय प्रशासन द्वारा परिणाम भी तैयार किये जा चुके हैं । स्कूल खुलते ही नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे और नयी कक्षाओं की पढ़ाई शुरू कर दी जाएँगी।