कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हो रखा है। वहीं इस लॉकडाउन के दौरन लोगों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पर ऐसे कई शोज़ है जो फिर से टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। वहीं अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक और बड़ा फैसला किया है।
दरअसल लॉकडाउन के दौरन ऐसे कई शोज़ जो फिर टेलीकास्ट करने का फ़ैसला किया है, जो आज कल्ट माने जाते हैं। इन शोज़ की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और ज़बर्दस्त नॉस्टैलजिक वैल्यू भी।
और पढ़ें - दोबारा शुरू होगा बच्चों का फेवरेट धारावाहिक शक्तिमान,शाहरुख खान का 'सर्कस'...
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया गया है कि अप्रैल से शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती, चाणक्य, उपनिषद गंगा और कृष्णा काली धारावाहिक दूरदर्शन पर पुन: प्रसारित किया जाएंगे। इसके साथ ही सभी केबल ऑपरेटरों को एडवायज़री जारी की गयी है कि दूरदर्शन, लोक सभा टीवी और राज्य सभा टीवी चैनलों को अनिवार्य रूप से दिखाएं। कोई शिकायत मिलने पर केबल ऑपरेटरों के ख़िलाफ़ केबल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।
और पढ़ें - लॉकडाउन के वक़्त हाथ में झाड़ू लिए नज़र आयी बिग बॉस 13 की आरती सिंह
जो शो दूरदर्शन पर शुरू होने वाले हैं वो शोज़ अस्सी और नब्बे के दौर के हैं। इन शोज़ को देखने वाली पीढ़ी अब मिडिल एज में है। ऐसे में इन सभी लोगों की पुरानी यादें ताजा हो रही है।